CM Yogi Press Conference : चुनावी माहौल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Press Conference) की मंगलवार के दिन बिजनौर, शामली और सहारनपुर में विशेष रैली हुई जहां पर उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी के संकल्प पत्र की जानकारी सभी के साथ साझा करते हुए गारंटियों का उल्लेख किया और इसके साथ ही विपक्ष पर करारा प्रहार भी किया। जनता के समक्ष योगी बोले विपक्ष को अच्छाई से ही नफरत है।
लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां जद्दो जहद में लगी हुई हैं फिर चाहे बात की जाए कांग्रेस, सपा या फिर आप की, इसके साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी रण में डटकर खड़े नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा सरकार की तरफ से इस चुनावी प्रचार प्रसार में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी गई है और भाजपा के सभी राजनेता हर तरह से देश की जनता को अपने वश में करने के लिए हर संभव कोशिश अपना रहे हैं।
ये भी पढ़ें : क्या सपा से कांग्रेस उम्मीद्वारों का होगा सामना?
20 मिनट में योगी ने विपक्ष को किया ढेर
16 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन योगी बिजनौर में रैली करने पहुंचे जहां उन्होंने भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब को संबोधित किया और अपनी बात कहते हुए 20 मिनट के पूरे भाषण में विपक्ष पर जमकर पलटवार किया। जिसके बाद तो उनके लिए तालियों की बौछार ही हो गई और सभी लोग मोदी-योगी के नारे लगाने लगे। योगी ने कहा कि भाजपा के सहयोग से ही अयोध्या में भगवान राम काम मंदिर बन पाया, रामलला को मंदिर में विराजमान करके दिखाया इसके साथ ही देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त आवास की सुविधा दी।
‘आज का नया भारत आपके सामने है’- योगी
(CM Yogi Press Conference) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब नहटौर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि, आप सभी गवाह हैं आपने 2014 के पहले का भारत भी देखा है और उसके बाद का भी। पिछले 10 वर्षों में किस एक देश का विकास हो सकता है इस बात का भारत एक अच्छा उदाहरण बन गया है।
योगी ने केंद्रीय सरकार के अब किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो देश में गरीब लोगों के ले मुफ्त राशन योजना और आयुष्मान योजना लागू रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी एक कल्याणकारी सरकार अस्तित्व में आती है तो ऐसे ही काम होते हैं। और आगे भी होंगे।
‘सपा के राज में माफिया को गले का हार बनाया गया’ – योगी
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि आप सभी ने 10 साल में भाजपा के कामों को देखा, बीजेपी सरकार ने हमेशा प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने पर ज़ोर दिया। वहीं अगर विपक्षी पार्टियों विशेषकर सपा को देखा जाए तो उनके राज में माफिया को गले का हार बनाने का काम किया जाता था।