CM Yogi Press Conference : संकल्प पत्र को लेकर योगी ने बताई ये खास बातें

Cm Yogi, BJP

xr:d:DAGCSeYwEdM:14,j:7144259831149798623,t:24041506

CM Yogi Press Conference : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कल ही संकल्प पत्र लागू किया गया। अब सरकार जन-जन तक इस संकल्प पत्र की विशेषताओं की जानकारी देने में जुटी हुई है लागू किए गए इस घोषणा पत्र का प्रचार प्रसार यूपी के सभी 75 जिलों में किया जाएगा।

लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से युवा, गरीब, किसान और महिलाओं के हितों की पूर्ती के लिए इस घोषणा पत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। आपको बता दें कि, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में अपनी प्रेस कांफ्रेंस (CM Yogi Press Conference) कर रहे हैं जिसमें उन्होंने इस घोषणा पत्र से जुड़ी जानकारियां देने के साथ-साथ अपने 10 साल तक किए कामकाजों का भी प्रमाण प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें : भाजपा का गढ़ माना जाता है गाजियाबाद, क्या इस बार भी जीत का झंडा लहरा पाएगी BJP?

इस प्रेस कांफ्रेंस में योगी ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर ज़ोर दिया आइए आपको बताते हैं कि योगी ने किन मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए कहा,-

1. पेपर लीक मामलों पर लगाई जाएगी लगाम

देश में तेज़ी से बढ़ रहे पेपर लीक के मामलों को देखते हुए कहा कि, सरकारी भर्तियों की परीक्षा और पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए और सख्ती बरतने का संकल्प लिया गया है। हमारे सामने महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही अब तक 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान के ज़रिए 5 लाख तक का फ्री इलाज दिलाने का काम किया गया है।

2. योजना से बिजली बिल ज़ीरो करने का संकल्प

सीएम योगी ने मोदी की गारंटी की बात करते हुए कहा कि वन पेंशन वन इलैक्शन को भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने संकल्प पत्र में जगह दी है वहीं गरीबों को ध्यान में रखते हुए पीएम सूर्य योजना से बिजली का बिल ज़ीरो करने का भी संकल्प है।

3. ठेला और पटरी व्यवसाय बढ़ेगा

लखनऊ के प्रैस काफ्रेंस में सीएम योगी ने कहा कि, जब भी गरीब वर्ग की बात करते हैं तो उसमें से किसान वर्ग ही अब तक कहीं तक आगे निकल पाया है। कोरोना काल के दौरान उन्हें विशेष भत्ता दिया गया । इसके साथ ही पीएम स्वीनिधि योजना की सहायता से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पटरी व्यवसाइयों को भी बढ़ाया गया है। सभी ठेला और पटरी व्यवसाइयों को गां से लेकर शहरों तक बढ़ाया जाएगा

4. नारी शक्ति कार्यक्रम बढ़ेंगे, आरक्षण में मिलेंगी नई सुविधाएं

योगी ने अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ कहा कि मोदी की गारंटी के पांच वर्षों के संकल्प पत्र में उल्लेख किया गया है कि गरीब, किसान और महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। मोदी की गारंटी देश के हर तबके के लिए है। नारी शक्ति के लिए मातृ वंदना योजना से लेकर संसद विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देता ही है लेकिन इसको आगे और बढ़ाना है।

लोकसभा चुनाव अब बस कुछ ही कदम दूर हैं और ऐसे में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को पेश कर दिया है जिसकी जानकारी आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी और सभी को मोदी सरकार की गारंटी से रूबरू कराया । योगी ने कहा कि देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है इसके साथ ही आज  यूपी प्रदेश भर में बीजेपी पार्टी अपना बड़ा अभियान चलाएगी। सीएम योगी के अलावा पार्टी के दूसरे नेता अलग-अलग जगह प्रेस वार्ता करेंगे।

 

 

 

Exit mobile version