Ujjain Mahakal Temple : Ranga Panchami पर महाकाल मंदिर में रंग-गुलाल बैन, प्रतीकात्मक उत्सव मानने का निर्देश

Color-gulal banned in Mahakal temple on Ranga Panchami, instructions to observe symbolic festival

नई दिल्ली। होली के अवसर पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में मनाया जाने वाला Ranga Panchami उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। मंगलवार को जारी गाइडलाइन के अनुसार Ujjain Mahakal Temple  के गर्भगृह में 29 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर रंग और गुलाल ले जाने पर बैन कर दिया गया है। होली के दिन मंदिर गर्भ गृह में आग की घटना के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

प्राकृतिक रंग उपलब्ध कराएगी समिति

वही उत्सव के दौरान होली के रंग को मजबूत करने के लिए मंदिर और प्रशासन के तरफ से प्राकृतिक रंग टेसू (पलाश) के फूलों से बने हर्बल रंग उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर गर्भ गृह में पर्व मनाया जाएगा और इसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा।

Ranga Panchami पर प्रतीकात्मक होली की अनुमति

जारी निर्देश के अनुसार मंदिर के पुजारी और पुरोहितों को भी इस दौरान Ujjain Mahakal Temple  में रंग और गुलाल की होली खेलने की अनुमति नही होगी। हालांकि प्रशासन ने पुजारी-पुरोहित को गर्भगृह में Ranga Panchami पर प्रतीकात्मक रूप से होली खेलने की अनुमति दे दी है। वही इस दौरान परंपरा के अतिरिक्त ऐसी किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जा सकेगा जिससे किसी तरह की कोई खतरे की संभावना हो।

नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कारवाई

जिला कलेक्टर ने बताया कि  Ranga Panchami उत्सव के दौरान भस्म आती के समय भक्तों की भीड़ को भी नियंत्रित किया जाएगा। इस दौरान मंदिर के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई की जाएगी। इससे पहले मंदिर में प्रवेश के लिए चेकिंग से गुजरना होगा।

Exit mobile version