CJI DY Chandrachud: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने एक वकील को फटकार लगाई। बेंच ने वकील को बताया कि उन्होंने न्यायालय के लिखित आदेशों के संदर्भ में न्यायाधीश से क्रॉस चेक किया था। सीजेआई ने इसके बाद वकील को फटकार लगाई। चंद्रचूड़ ने कहा कि आपने न्यायाधीश से पूछा कि मैंने न्यायालय में क्या लिखा? तुमने ऐसा करने का साहस कैसे किया? आप कल मेरे घर भी आ जाएंगे। क्या तुम मेरे निजी सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूँ? क्या वकीलों ने अपनी पूरी विवेकशीलता खो दी है?
10 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर
CJI DY Chandrachud ने कहा कि भले ही थोड़े समय के लिए ही सही, लेकिन वे अभी भी प्रभारी हैं। ऐसे अजीब तरीके दोबारा नहीं आजमाए जाने चाहिए। कोर्ट में ये मेरे आखिरी दिन हैं। आपको बता दें कि मध्यस्थता आदेश पर बहस के दौरान चीफ जस्टिस ने वकील को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद जस्टिस संजीव खन्ना यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
CJI Chandrachud fumes :
"How dare you see what court master has recorded"Adv: the diary of the court master shows that an arbitrator has been appointed
CJI DY Chandrachud: How dare you speak to the court master and see what was dictated?
CJI to court master: aap ne use kuch… pic.twitter.com/BmWyepLqu4
— Bar and Bench (@barandbench) October 3, 2024
आपको बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ दो साल से इस पद पर हैं। उन्होंने कोर्ट में शिष्टाचार बनाए रखने पर ध्यान दिया है। इससे पहले भी वे वकीलों को कोर्ट में उनके असभ्य आचरण और प्रक्रियाओं को दरकिनार करने के लिए फटकार लगा चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने एक वकील को फटकार लगाई थी। वकील ने बेंच को संबोधित करते हुए अनौपचारिक ‘या’ (हां) का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद सीजेआई ने कहा था कि यह कोई कॉफी शॉप नहीं है। यह या..या.. क्या है? मुझे इसके इस्तेमाल से बहुत एलर्जी है। इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।
नसरुल्लाह के समर्थन पर बवाल, बिना इजाज़त कैंडल मार्च निकालने पर 8 लोगों को जेल
‘मुझ पर चिल्लाओ मत’
इस साल की शुरुआत में एक वकील को भी सजा सुनाई गई थी। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि मुझ पर चिल्लाने के लिए ऊंची आवाज में बोलने से बचें। तुम हाइड पार्क कॉर्नर मीटिंग में नहीं हो; तुम कोर्ट में हो। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करें। आपको CJI DY Chandrachud के तौर पर निर्णय दिया गया है। हम आपको नहीं सुन रहे हैं; अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो ईमेल से करें। यह न्यायालय की व्यवस्था है।