नई दिल्ली : इस समय दिल्ली और नोएडा (Delhi Bomb Threat Breaking) के कई स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल के बाद से ही हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल छा गया है। बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे से ही स्कूलों में ये ईमेल भेजने का सिलसिला शुरु हो गया था। जिसके बाद तुरंत छात्रों को घर भेजा गया और अब इस मामले में हर स्कूल में बम स्कॉयड, और दिल्ली फायर सर्विस की टीम को लगाकर जाच का काम किया जा रहा है और इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
LG ने कमिश्नर से मांगी मामले की डिटेल्ड रिपोर्ट
दिल्ली और नोयडा से जुड़े कई इलाकों में बम के धमकी भरे मेल से हड़कंप मच गया है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में गुरुग्राम और गाज़ियाबाद के भी कई स्कूल शामिल हैं। सुबह को स्कूलों में एक मेल के ज़रिए स्कूलों में बम रखे होने का पता चला जिसके बाद से ही सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को तुरंत छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें : दिल्ली और नोएडा के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
फिर वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर से डिटेल्ड रिपोर्ट साझा करने को कहा है। इसके साथ ही इस मामले को लेकर डीसीपी देवेस कुमार महला ने कहा कि, “हमने सभी स्कूलों की जांच की और कुछ भी नहीं मिला है, घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।“
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा हिम्मत से काम लें
दिल्ली और नोयडा के स्कूलों को ई मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंक्षालय की ओर से कहा गया है कि हिम्मत से काम लें…तमाम सुरक्षा और जांच एंजेंसियां इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है ये फ्रॉड कॉल हो इसी की जानकारी प्राप्त करने के लिए तहकीकात शुरु हो चुकी है।
News1India ने माता-पिता से अपील की है कि वे स्कूलों से बाहर जाकर अव्यवस्था नहीं फैलाएं. स्कूलों ने एनसीआर और दिल्ली में अभिभावकों को लेने पहुंच गए, पैनिक की व्यवस्था बनाई, और स्कूलों ने बच्चों को सुरक्षित बताया है।
जांच एजेंसियों की कमी ईमेल भेजने वाले का पता लगाना, विभिन्न स्कूलों की जांच के बाद पता चला कि कहीं भी बम नहीं है।