Delhi : राजधानी दिल्ली (Delhi ) से एक भयानक वारदात से हर तरफ सन्नाटा छा गया है। दरअसल, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से एक 27 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या की खबर सामने आई है जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल चुकी है। मरने वाले व्यक्ति की पहचान अशोक उर्फ ‘ठंडा पानी’ के रूप में हुई है। ये अपने इलाके का नामी बदमाश था और इसके खिलाफ करीब 22 तरह के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं ये अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ था लेकिन अब अचानक इसको मारे जाने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
कौन था ‘ठंडा पानी’ जिसे हत्यारों ने उतारा मौत के घाट ?
इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मरने वाला युवक अशोक उर्फ ‘ठंडा पानी’ अपने इलाके का एक जाना-माना बदमाश था। वो मयूर विहार इलाके का रहने वाला था। जिसके खिलाफ 22 अपराधिक मामले दर्ज हैं और स्थानीय पुलिस ने तो उसे अपने कारनामों के चलते बैड कैरेक्टर घोषित कर रखा था। अशोक पर धारदार चाकू से हमला किया गया था जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके बाद उसे देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था
ये भी पढ़ें : पहले चरण के 2019 के चुनाव में किसने मारी थी बाजी, इस बार का दांव क्या उतरेगा खरा?
दो और लोगों को मारा गया चाकू
आपको बता दें कि इस युवक के साथ ही 2 और युवकों की चाकू गोदकर हत्या के मामले सामने आए हैं। मामले को लेकर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बुधवार देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को भर्ती किए जाने की खबर मिली थी। जिसने हॉस्पिटल पहुंचाए जाने के कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया था। वहीं उस युवक के अलावा कल दोपहर दो और लोगों को त्रिलोकपुरी इलाके में से चाकू मारे जाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच की और दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। तो त्रिलोकपुरी से तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या की वारदात सामने आई है। जिनमें से एक युवक की मौत हो चुकी है और 2 का इलाज जारी है। और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।