Delhi DPS Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के दो दर्जन स्कूलों (मदर मैरी और संस्कृति) में बम धमकी की जांच में जुटी पुलिस

DPS Bomb Threat News: दिल्ली में कई स्कूलों को बम धमकी दी गई है। फिलहाल, बम निरोधक दस्ता भी स्थान पर है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। दिल्ली को इस तरह की कई धमकियां पहले भी मिली हैं।

DPS Bomb Threat Today: दिल्ली को फिर से बम धमकी दी गई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी स्कूल और संस्कृति स्कूल नोएडा और द्वारका में बम धमकी दी गई है। इसके अलावा, साकेत के एमिटी और वसंत कुंज में बम धमकी दी गई है। वहीं, अशोक विहार और द्वारका प्रूडेंस स्कूल भी खतरे में हैं। स्कूल को एक ईमेल से यह चेतावनी दी गई है। दिल्ली पुलिस स्कूलों में खोज कर रही है। कोई संदिग्ध सामान अब तक नहीं मिला है। फिलहाल, बम निरोधक दस्ता भी स्थान पर है।

DPS Bomb

मेल की वजह से स्कूलों की छुट्टी 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई स्कूलों को बम धमकी दी गई है। शुरूआती जांच से पता चलता है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजे गए हैं और वे लगभग समान पैटर्न पर चल रहे हैं। मेल में BCC का जिक्र है और डेट लाइन नहीं है, इसलिए यह कई स्थानों पर भेजा गया है। फिलहाल परीक्षण जारी है।

द्वारका डीपीएस स्कूल आज बंद है। साथ ही, नोएडा डीपीएस नॉलेज पार्क बच्चों के लिए बंद है। सचदेवा ग्लोबल स्कूल भी छुट्टी पर है।

UP News: जेल से रिहा होते ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एक बड़ा घोषणापत्र जारी किया: ‘यहां से निकलते ही मैं…’

इससे पहले, मंगलवार सुबह दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में बम धमकी वाले एक ई-मेल को अफवाह बताया गया। पुलिस ने बताया कि एक अस्पताल कर्मचारी को पूर्वाह्न 10 बजे एक ईमेल मिला, जिसके बाद ‘बम डिटेक्शन टीम’, बम निरोधक दस्ता, स्थानीय पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा का एक दल तुरंत अस्पताल पहुंचे।

धमकी की घोषणा अफवाह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में छापेमारी की गई और धमकी को अफवाह बताया गया। पुलिस ने कहा कि ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक साथ कई सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को भेजने की कोशिश की। किंतु कुछ ईमेल आईडी गलत पाई गईं। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अन्य निकायों को सूचित किया गया है, जो मामले की जांच कर रहे हैं, अधिकारी ने बताया। उन्हें लगता था कि यह एक अज्ञात आरोपी ने शरारती ढंग से किया है।

ज्ञात होता है कि अप्रैल में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस ने दो यात्रियों को तलाशी के दौरान ‘परमाणु बम’ की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि पांच अप्रैल को घटना हुई थी। दोनों को जिग्नेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी बताया गया था, जो राजकोट, गुजरात से थे।

News1India ने माता-पिता से अपील है कि वे स्कूलों के बाहर जाकर अव्यवस्था नहीं फैलाएं। एनसीआर और दिल्ली के स्कूलों  में अभिभावक बच्चों को लेने जा रहे है और पैनिक की अव्यवस्था हो रही है कृपया ऐसा न करें और स्कूलों ने बच्चों को सुरक्षित बताया है।

Exit mobile version