Delhi excise policy : दिल्ली शराब नीति ममलें में गिरफ्तार BRS नेता की मुश्किलें बढ़ी, जानिए मामले में नया ट्विस्ट

Delhi excise policy: Troubles increase for BRS leader arrested in Delhi liquor policy cases, know the new twist in the case

नई दिल्ली। (Delhi excise policy )दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार BRS नेता के. कविता को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने फिर से बीआरएस नेता के. कविता को 9 अप्रैल तक ईडी के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्ञात हो की दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार के कविता के वकील ने अपने बेटे की परीक्षा के आधार पर अदालत से अंतरिम जमानत की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Delhi excise policy मामले में पूछताछ बाकी : ED

मामले को लेकर आदालत में ईडी ने कहा कि बीआरएस नेता के. कविता से हिरासत में और पूछताछ बाकी है। दिल्ली की एक अदालत में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केंद्रीय जांच एजेंसी को BRS नेता से हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी।

15 मार्च को गिरफ्तार हुई थी कविता

वहीं अदालत में पेशी से पहले बीआरएस नेता ने पत्रकारों से कहा, यह अवैध मामला हैजिसके खिलाफ हम लड़ेंगे। गौतलब है कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में BRSनेता पर आरोप लगाया है कि वो उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस (Delhi excise policy )के बदले दिल्ली की आप सरकार को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। मामले में के. कविता कोईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद और चेन्नई में आईपीएल प्लेऑफ, जानिए कहाँ होंगे आईपीएल के फाइनल मुकाबले

Exit mobile version