Delhi Fire: दिल्ली में फैक्ट्री में भीषण आग, धुएं का गुबार, 24 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

Delhi Fire: दिल्ली में राजीव रतन निवास के निकट एक फैक्ट्री में भारी आग लगी है। आग इतनी भीषण है कि फैक्ट्री से बाहर आग की लपटें निकलती हैं।

Delhi Fire

Delhi Fire: दिल्ली के रणहौली थाने के राजीव रतन आवास के पास बक्करवाला इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. फैक्ट्री की पहली मंजिल से आग की लपटें निकलती नजर आ रही हैं. दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग के डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि उन्हें शाम 6:55 बजे आग लगने की जानकारी मिली.

अधिकारी ने बताया कि यह एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जिसके चलते यहां (Delhi Fire) भारी मात्रा में सामान रखा हुआ था. आग की सूचना मिलने के बाद शुरुआत में 4 गाड़ियां भेजी गईं. स्थिति को समझते हुए और गाड़ियां भेजी गईं. अधिकारी ने बताया कि यहां एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. सामान ज्यादा मात्रा में होने के चलते यह आग फैल गई. अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. कुछ ही देर में आग पूरी तरह बुझ जाएगी.

प्रयागराज स्टेशन पर लगी आग, अचानक ओवरब्रिज से धुआं उठने से सनसनी

Exit mobile version