Delhi Fire Break Out : आयकर विभाग की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक आदमी की झुलसकर हुई मौत

दिल्ली से खबर सामने आई है कि आईटीओ स्थित आयकर विभाग की CR बिल्डिंग में आग लग गई। जिसमें 1 व्यक्ति के मौत की खबर सामने आई है।

Delhi, Delhi Fire Break out, ITO

Delhi Fire Break Out : राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है कि आईटीओ के पास ही स्थित आयकर विभाग की एक बिल्डिंग में ज़बरदस्त आग लग गई। इस आग में क व्यक्ति की झुलस कर मौत हो गई।

जैसे ही बिल्डिंग में ये भीषण आग (Delhi Fire Break Out) लगी तो फिर तुरंत ही इसकी खबर वफायर ब्रिगेड को कॉल के ज़रिए दी गई। इस आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 21 गाड़ियां वहां पर पहुंची। और समय रहते उस भीषण आग पर काबू पा लिया गया।

लोग खिड़की के किनारे खड़े होकर बचा रहे थे जान

इस घटना को लेकर DFS  के अधिकारियों ने बताया कि हमें दोपहर  03:07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिग्रेड की टीम वहां पर तुरंत पहुंच गई। इसी के साथ इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आग से बचने के लिए लोगों को जान बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में इस इमारत में रहने वाले कुछ लोग खिड़की के किनारे खड़े होकर अपनी जान बचा रहे हैं। इसके बाद उन्हें सीढ़ी की मदद से उतार लिया जाता है।

ये भी पढ़ें : AAP ने कबूली स्वाति मालिवाल की बदसलूखी, विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल

डीएफएस के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि दमकलकर्मी मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने इमारत को खाली करा दिया। वहाँ जहरीले धुएं के कारण हमें गैस मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मामले की आगे की जांच के लिए इलाके की स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है। उन्होंने इसके बाद कहा कि शाम 4 बजे को उन्हें सूचना मिली कि डीएफएस ने इमारत की तीसरी मंजिल से कुल सात लोगों को सुरक्षित बचाया है, जिसमें पांच पुरुषों और दो महिलाएं शामिल हैं। बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने का काम जारी है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

Exit mobile version