नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद पहली बाद विपक्षी दलों का महागठबंधन इंडिया (INDIA) एलायंस की बैठक हो रही है. ये बैठक इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही है. दिल्ली में हुए इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान हुआ है. इस महत्वपूर्ण मीटिंग से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कांग्रेस ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इस कमेटी में रास्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, हैदराबाद ने रचा इतिहास
5 सदस्यीय कमेटी में ये दिग्गज शामिल
बता दें कि विपक्षी दलों के महागठबंधन एलायंस इंडिया (INDIA) की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 सदस्यीय कमेटी का निर्माण किया है. इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, पूर्वी छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, मुकल वासनी और मोहन प्रकाश शामिल है. इसके साथल ही वासनिक को संयोजक भी बनाया गया है. इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस द्वारा ये कमेटी बनाना 2024 लोकसभा दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी देखें- INDI Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक, किस दल के क्या हैं तेवर | Rahul Gandhi
सीट शेयरिंग पर हो सकता है चर्चा
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक में विपक्षी महागठबंधन के सभी 27 दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पर कई राज्यों के सीएम भी आएंगे. इससे पहले पटना, बेंगलुरू और मुंबई में इंडिया (INDIA) गठबंधन की बैठक हो चुकी थी. अब दिल्ली में ये चौथी बैठक हो रही है. इस महत्वपूर्ण बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर 2024 लोकसभा चुनाव की स्ट्रैटजी को लेकर चर्चा संभव है. दरअसल पूरे विपक्षी दल एकजुट होकर 2024 लोकसभा में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हराने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.