दिल्ली JEE एडवांस्ड का रिज़ल्ट हुआ जारी, जाने दिल्ली में किसने किया टॉप

भारतीय प्रौद्दयोगिकी संस्थान मद्रास की से JEE एडवांस का रिज़ल्ट जारी किया गया है

jee advanced result 2024, jee advanced result 2024 declared,

नई दिल्ली : JEE एडवांस की परिक्षा देने वाले सभी अभ्यार्थियों की अब इंतज़ार की घड़ी खत्म हो गई है और जेईई (JEE) एडवांस का रिज़ल्ट आज 10 जून को जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि आईआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रैंस एग्ज़ाम देने वाले सभी छात्र अपनी परिक्षा का परिणाम Jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस बार के परिणामों पर नज़र डाली जाए तो इस बार के एग्ज़ाम में दिल्ली ज़ोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 का स्कोर हासिल करके सबको पीछे छोड़ दिया है और टॉप किया है। वहीं IIT Bombay की अगर बात करें तो द्विजा धर्मेशकुमार पटेल नाम की एक महिला ने शानदार स्कोर के साथ इस बार टॉप का है।

ये भी पढ़ें : आज दिल्ली में इन जगहों पर जाने पर लगी रोक, जानिए क्या हैं वजह

आपको  बता दें कि उनकी ऑल इंडिया रैंक 7 रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की ओर से जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई दो शिफ्ट में किया गया था। नतीजे घोषित करदिए गए है। अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल भरकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं। जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे।  इनमें से 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं। कुल पास उम्मीदवारों में से 7,964 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Exit mobile version