Delhi Liquor Case: केजरीवाल बोले जब कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, फिर समन क्यों?

Delhi Liquor Case: Kejriwal said when there was no corruption, then why the summons?

नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन के बावजुद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस किया.इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा भेजे गए अब तक तीनों समन गैरकानूनी है. अब तक एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और अबतक एक सबूत भी नहीं मिले हैं. लेकीन फिर भी गैरकानूनी तरीके से समन भेज रही है.और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है?

Delhi Liquor Case में समन गैरकानूनी  

प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. किसी को भी पकड़कर जेल डाल दो. मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है. ये झूठे केस लगाकर मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. मेरे वकील ने बताया कि ये सभी समन गैरकानूनी है.ये गैरकानूनी क्यों है, इनका जवाब मैंने ईडी को दिए हैं, अगर ये सही समन भेजते हैं, तो मैं जांच में सहयोग करूंगा.

मैं ईमानदारी से इनका मुकाबला कर रहा हूँ

बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो नेता इनकी पार्टी ज्वाइन कर लेते हैं। उसके सारे पाप धुल जाते हैं। मनीष सिसोदिया और संजय आज इसलिए जेल में हैं क्योंकि वे भाजपा ज्वाइन नहीं किए। इनका मकसद सही जांच करना नहीं है, बल्कि इनका मकसद है कि मुझे पूछताछ के बहाने बुला लो और गिरफ्तार कर लो. ताकि मैं लोकसभा में चुनाव प्रचार ना कर पाऊं.’ ये चाहते है की मैं लोकसभा में चुनाव प्रचार न कर पाऊँ। हमें लोकतंत्र को बचाना है। मैं पूरी ईमानदारी से इनका मुकाबला कर रहा हूं।

 

गौतलब है कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Case) केस में मुख्यमंत्री को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तीसरा समन जारी किया था। इससे पहले दो समन में भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।

Exit mobile version