नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है..
दरअसल, इस केस (Delhi Liquor Case) में मनीष सिसोदिया के वकीलों की तरफ से चार्ज फ्रेम करने की अपील की गई थी…इस याचिका के विषय में कोर्ट में एक वकिल ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 3,4 महीनों में होने वाली थी लेकिन अभी तक इस मामले की सुनवाई ही चल रही है।
एक तरफ जहां सीएम केजरीवाल जेल की सलाखो के पीछे अपने स्वास्थ्य को लेकर जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके साथी मनीष सिसोदिया की याचिका पर सीबीआई की तरफ से कहा गया कि अभी तक इस सिलसिले में जो भी चार्ज शीट जारी की गई है इस पर या जो जांच चल रही है इसी पर सुनवाई की जाएगी इसके अलावा किसी भी तरह का कोई नया चार्ज फ्रैम नहीं किया जाएगा। वहीं इस पर कोर्ट ने कहा कि आपको समय पर अपनी याचिका दाखिल करवानी चाहिए थी जिससे इस पर समय से आज ही सुनवाई हो सके।
मनीष के वकील ने क्या दलील दी?
(Delhi Liquor Case) चार्ज फ्रैम की गई याचिका पर मनीष के वकील ने कहा कि, इस मामले में 3 से 4 महीनों में सुनवाई हो जान की बात कही गई थी लेकिन अभी भी इस मामले पर जांच ही चल रही है। इसके अलावा मामले में गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इस मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 7 मई तक बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें : चुनाव प्रचार में भाषण के दौैरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी, जानिए क्या था कारण
सीबीआई से कोर्ट ने जवाब
इस मामले पर कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगते हुए कहा कि, अगर आपने याचिका दायर की भी है तो उसका आदेश दिखाइए। मनीष सिसोदिया को लेकर केस में चार्ज फ्रेम पर बेहस न करने को लेकर किसी भी तरह की कोई भी कॉपी उन्हें नहीं मिली है।