Delhi: दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भारी आग लगी। धुंए का एक गुबार ही आसमान में दिखने लगा। दमकल टीम ने आसपास के लोगों को सूचित किया है। बचाव भी जारी है। फैक्ट्री में बहुत से कर्मचारी फंसे हुए हैं।
दर्जनों दमकल वाहन मौके पर
आग इतनी घातक थी कि दर्जन भर करीब 24 अतिरिक्त दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। इस फैक्ट्री में जूते-चप्पल बनाए जाते हैं। बचाव दल ने धुएं के गुबार को देखकर अभी तक परिस्थितियों की पुष्टि नहीं की है। फैक्ट्री में आग लगते ही कर्मचारी काम पर थे। ऐसा कहा जाता है।दमकल कर्मियों ने पूरी कोशिश की है कि किसी कर्मचारी को चोट नहीं लगे।
UP lok sabha election : भाजपा वाले भाजपा के भी सगे नहीं, वायरल ऑडियो पर सपा प्रमुख अखिलेश ने कसा तंज
अभी किसी की मौत की सूचना नहीं
अब तक कोई बुरी खबर नहीं मिली है। Delhi घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।दमकल टीम को स्थानीय लोग भी सहयोग दे रहे हैं। टीम का कहना है कि आग भयानक है और जल्द ही नियंत्रित हो जाएगी। लेकिन अभी इसमें समय लग सकता है। धुंए और प्रदूषण से आसपास रहने वालों को बचाने की भी कोशिश की जा रही है।