Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरने से मचा हड़कंप, एक शख्स के मौत की आशंका

Gokulpuri metro station

Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में आज गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन Delhi Metro पर प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा गिरने से हड़कंप मचा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है. और 2 लोगों की मलबे में दबकर घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचं चुके हैं. घटनास्थल पर सड़क को बंद कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद से इस लाइन में मेट्रो Delhi Metro ट्रेन को सिंगल लाइन से चलाया जा रहा है.

एक की मौत और दो घायल 

मिली जानकारी के हिसाब से आज यानी 8 फरवरी को दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की साइड वॉल का एक हिस्सा गिर गया जिसके मलबे मे दबने की वजह से एक शख्स की मौत की खबर आ रही है. लेकिन अभी तक इस पर किसी अधिकारी ने अधिकारिक तौर पर मौत की पुष्टि नहीं की है. वहीं बताया जा रहा है कि दो घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है.

स्कूटी पर सवार था शख्स

कहा जा रहा है कि सुबह11 बजे के करीब गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन की पूर्वी तरफ का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिर गया था और एक व्यक्ति मलबे में फंस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि और लोगों को मामूली सी चोट आई हुई है. पुलिस वालों ने  कुछ लोगों की मदद लेकर मलबे में फंसे शख्स को बाहर निकाला था जो की घटना के दौरान अपनी स्कूटी पर सवार था. घायलों हुए लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुचां दिया गया है.

यह भी पढ़े: Delhi: कोर्ट से दिल्ली सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, 17 फरवरी तक पेश होने को कहा

घटना मे घायल हुए लोगों की पहचान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. आगे की सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. नजदिकी पुलिस और मेट्रो के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं. इस मामले में कानून प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

Exit mobile version