Delhi-NCR news : सीबीआई का नया खुलासा, दिल्ली में बच्चा चोरी गैंग के ठिकानों पर छापे मार 8 नवजातों को किया रेस्क्यू

Delhi-NCR news: New revelation by CBI, 8 newborns were rescued by raiding the hideouts of child theft gang in Delhi.

नई दिल्ली। Delhi-NCR  में सीबीआई के छापे में नया खुलसा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दिल्ली में अलग अलग जगहों पर मारे गए छापे के बाद सीबीआई ने मानव तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया हैं। जिसमें टीम 8 नवजात बच्चों को रेस्क्यू करते हुए दिल्ली NCR के कई आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले लिया।

नवजात खरीद फरोख्त मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शूकवार को Delhi-NCR के अलग अलग जगहों पर सीबीआई ने छापे मारे जिसमें जांच ऐजंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी। जांच एजेंसी की यह रेड आज भी जारी हैं। वहीं इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली के केशव पुरम इलाके के एक घर से 2 नवजात समेत कुल 8 नवजातों को रेस्क्यू किया हैं। बताया जा रहा है कि मानव तस्करी का मामला नवजात के खरीद फरोख्त का है। जो अस्पताल से नवजात बच्चों की चोरी कर उसकी खरीद फरोख्त करते हैं।

गिरफ्त में लिए गए अस्पताल कर्मी

Delhi-NCR में सीबीआई ने छापे में कुछ आरोपियों भी गिरफ्त में लिया है। इन सभी से पुछताछ की जा रही हैं। पकडे़ गए अपराधियों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत दुसरे महिला और पुरुष शामिल हैं।

खुफिया जानकारी पर Delhi-NCR में छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस को दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली और फिर इसके बाद जांच एजेंसी को भी बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद सीबीआई ने यह छापेमारी कर मामले में खुलासे किए।

Exit mobile version