Schools Bomb Threat Update : बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस-प्रशासन में (Delhi-NCR School Bomb Threat) हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद स्कूलों में पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमों को तैनात किया गया है और पूरे परिसर की जांच की जा रही है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है उन्हें आज के लिए बंद कर दिया गया है।
जांच लगभग पूरी, खतरे से बाहर कई स्कूल
स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पूरे स्कूल की जांच कर रही है। मदर मैरी स्कूल, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, समेत कई स्कूलों के छात्रों को वापिस घर भेज दिया गया। जांच पड़ताल लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस को अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इसलिए कई स्कूलों को खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ सभी SOP पूरी कर टीमें जा चुकी हैं। हालांकि, अभी भी कुछ स्कूलों में जांच जारी है।
यह भी पढ़े: Goldy Brar Murder: गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हुई हत्या! गोलियों से भूना गया बराड़
दहशत फैलाने के लिए भेजा गया मेल
इस मामले में दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि धमकी मिलने के बाद कई स्कूलों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सभी जगह तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि किसी ने दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया है। फिलहाल इस संबंध में जांच चल रही है।
गृह मंत्रालय ने अभिभावकों से की अपील
गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने अभिभावकों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा लगता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं। वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) भी आज मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल पहुंचे, जहां धमकी भरा ये ईमेल आया था।