Delhi News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पत्नी संग, सुनिता केजरीवाल से मिलने पहुंचे

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में आवासीय मुलाकात की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से। इस मुलाकात में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल थीं। इस संदर्भ में झारखंड के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उपस्थित रहे। यह बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की।

Delhi CM Arvind Kejriwal, Sunita Kejriwal, Hemant Soren meet to Sunita Kejriwal
Delhi News : हेमंत सोरेन, झारखंड के मुख्यमंत्री, ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। इस मुलाकात में उपस्थित थे उनके राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की।

हाल ही में(Delhi News), हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने रांची जमीन घोटाला मामले में जमानत दी थी। वे इस मामले में आरोपी थे और कई महीनों से जेल में बंद थे। जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था, और उन्हें 28 जून को जमानत देने का फैसला सुनाया था। हेमंत सोरेन ने जमानत प्राप्त करने के बाद सीएम पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें : Anant Ambani के साथ बाबा रामदेव का डांस करता वीडियो वायरल

पिछले 30 मार्च को I.N.D.I.A. की रामलीला मैदान में होने वाली रैली के अवसर पर कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंची थी और सुनीता केजरीवाल से मिली थीं। उस समय हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनों ही जेल में थे। ऐसे में लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी उन दोनों नेताओं की पत्नियों ने संभाली थी। हालांकि अब केजरीवाल के जेल से बाहर आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

Exit mobile version