Delhi : आजकल रील्स का नशा तो सभी पर सवार है। हर कोई फेमस होना चाहता है और फिर राजधानी दिल्ली (Delhi) में तो लोगों पर इसका एक अलग ही भूत सवार है जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाना शुरु कर दिया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक 28 लोगों को पकड़ा जा चुका है। जो दिन दहाड़े बाईक पर स्टंटबाज़ी कर रहे थे और पुलिस ने उन्हें लगे हाथ पकड़ ही लिया।
सुबह 3:30 बजे स्टंटबाज़ी करना पड़ा भारी
बहुत हुआ, अब दिल्ली पुलिस ने रील्स बनाने वालों का घेराव करना शुरु कर दिया है। और अब तो पुलिस स्टंटबाज़ियों के खिलाफ इतना सख्त हो गई है कि उनका बचके निकलना मुश्किल ही हो गया है। दरअसल, 17 अप्रैल को सुबह के करीब 3:30 बजे 27 से 28 बाइकर्स आड़ी तिरछी गाड़ियां चलाते हुए स्टंटबाज़ी कर रहे थे जिनकी जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने तुरंत बैरिकैटिंग लगाकर उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन सभी की बाइकों को जब्त कर ला है और उनके चलान भी काटे गए हैं।
ये भी पढ़ें : भगवा हुआ दूरदर्शन, विपक्ष का देश भगवाकरण का आरोप, जानिए कैसा रहा logo इतिहास..
पुलिस ने इन स्टंटबाज़ियों के खिलाफ 279 के तहत FIR दर्ज की और इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही जारी है। अक्सर देखा गया है कि ये स्टंटबाज़ बीच ट्रैफिक में भी इस तरह की हरकते करने लगते हैं स्टंट करते हुए रील्स बनाते हैं और आस-पास के राहगिरों से इन्हें कोई मतलब ही नहीं होता इससे कई तो सोशल मीडिया पर भी भयानक एक्सीडेंटों की खबरें सामने आ चुकी हैं जिन्हें देखते हुए हर इंसान के मन में आक्रोश उत्पन्न होता है। पुलिस ने कई बार इनके लिए गाइडलाइंस भी जारी की और समझाया भी है लेकिन ऐसे स्टंटबाज़ों की समझ में कुछ भी नहीं आता। और अब तो पुलिस ने कई समझाने के बाद भी न मानने की वजह से अब उन्हें गिरफ्तार करना ही शुरु कर दिया है।