Delhi Politics : केजरीवाल के मंत्री की गई विधायकी, तीन मौके देने पर भी रहे नाकाम

delhi minister , aap leader raaj kumar anand , disqualification of delhi minister
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Politics) में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दी है। राजकुमार आनंद ने अप्रैल में आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे बसपा के टिकट पर नई दिल्‍ली सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे।
(Delhi Politics) राजकुमार आनंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री नियुक्त किए गए थे। लेकिन अप्रैल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्होंने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों त्याग दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि जिस उद्देश्य से पार्टी बनाई गई थी, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके खिलाफ अलग दल से चुनाव लड़ने का नोटिस जारी किया था और उनसे जवाब मांगा था।
नोटिस मिलने पर दो दिन पहले, राजकुमार आनंद ने कहा था कि मुझे कारण बताओ नोटिस मिला है। लेकिन मैंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है। मैं इस मसले पर कानूनी सलाह ले रहा हूं। जैसे ही मुझे सलाह मिल जाएगी, मैं विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस का जवाब भेज दूंगा। उसी दिन, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा था कि पूर्व मंत्री ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। हम उन्हें मौका देना चाहते हैं।
Exit mobile version