Delhi: इंद्रलोक में नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने की कोशिश में हुआ बड़ा हंगामा, एक पुलिस अफसर हुआ निलंबित

Delhi

Delhi: इंद्रलोक में शुक्रवार को यानी की आज एक बड़ा हंगामा हो गया है. सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने की कोशिश की गई तो माहौल तनावपूर्ण हो गया और लात-घूंसे चलने लगे. बड़ी संख्या में लोगों ने थाने को घेर लिया और (Delhi) मेट्रो स्टेशन के नीचे भीड़ जमा हो गई. आक्रोश और बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरोपी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि इसके बाद भी भीड़ घटनास्थल पर डटी रही, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

चौकी प्रभारी को किया निलंबित

पूरा विवाद शुक्रवार दोपहर को शुरू हुआ जब इंद्रलोक में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची. आरोप है कि इस दौरान एक चौकी प्रभारी ने कुछ नमाजियों की लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पिटाई कर दी. इससे नमाजियों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ ही देर में हजारों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने आरोपी चौकी प्रभारी को निलंबित भी कर दिया है.

इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस प्रवक्ता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है और दिल्ली पुलिस की क्रियाकलाप पर सवाल उठाए हैं. इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि नमाज़़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ..ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता..ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है..दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए.

यह भी पढ़े: फाल्गुन माह में हम क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि, आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ रोचक कथाएं..

चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे हैं. पुलिस उन्हें हटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने नमाजियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस अधिकारी द्वारा नमाजियों को लात मारने के बाद वहां भी भीड़ जमा हो गई और सभी लोग पुलिस अधिकारी एक तरफ खड़े करके घेर लिया और हंगामा शुरु कर दिया था. 

यह भी पढ़े: ‘ओवैसी की पार्टी आपसे 5 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रही है’ इस सवाल को सुनते ही भड़के अखिलेश यादव

Exit mobile version