Delhi: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान से मचा हड़कंप, राज्यसभा में बहुमत मिलते ही संविधान संशोधन पर कही यह बात

Anant Hegde

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े

Delhi: भाजपा सांसद अनंत हेगड़े (Anant Hegde) ने कहा कि संविधान में संशोधन करने के लिए भाजपा को दो तिहाई की बहुमत चाहिए. लेकिन हमारे पास लोकसभा में बहुमत है पर राज्यसभा में नही. आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर एनडीए को 400 पार सीटे मिलती है तो राज्यसभा में बहुमत हासिल हो सकती है. भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Hegde) के बयान से भाजपा ने अपना किनारा कस लिया है.

भाजपा ने बयान पर मांगी सफाई

भाजपा ने सांसद अनंत कुमार हेगड़े के बयान को निजी विचार बताया है. हेगड़े के संविधान संशोधन को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने उनसे इसपर सफाई मांगी है. अनंत हेगड़े कर्नाटक से लगातार छह बार से सांसद हैं. कर्नाटक के सांसद की बयान पर विपक्ष ने निशाना साधा, जिसके बाद पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भाजपा ने हमेशा संवैधानिक लोकाचार और राष्ट्रीय हित के हिसाब से काम करती आ रही है.

यह भी पढ़े: टीएमसी ने 42 सीटों की लिस्ट जारी, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टीएमसी ने यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया

भाजपा कर्नाटक ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा संविधान पर सांसद अनंत कुमार हेगड़े का बयान उनका निजी विचार हैं और यह पार्टी की विचारधारा नही है. भाजपा देश के संविधान को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता से कार्य करती है और हेगड़े से उनकी टिप्पणी पर सफाई भी मांगी गई है.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से 782 परियोजनाओं की दी सौगात, करीब 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण

अनंत कुमार हेगड़े का क्या कहा था बयान 

हेगड़े ने कहा था कि भाजपा को संविधान में संशोधन करने के लिए और कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. लेकिन हमारे पास लोकसभा में बहुमत है पर राज्यसभा में नही. राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत के लिए इस बार एनडीए को 400 पार जाना होगा. हेगड़े ने कहा, कांग्रेस ने जो अनावश्यक चीजों को जबरदस्ती डालकर संविधान को मूल रूप से बिगाड़ कर रख दिया है, अगर यह सब हटाना है, तो यह इस बहुमत के साथ नहीं हो पाएगा.

Exit mobile version