दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के नतीजे घोषित, तीन सीटों पर ABVP का कब्जा

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के नतीजे घोषित, तीन सीटों पर ABVP का कब्जा- PHOTO

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के नतीजे घोषित, तीन सीटों पर ABVP का कब्जा

नई दिल्ली। डीयूएसयू यानी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें तीन महत्वपूर्ण पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत हुई है. दरअसल इसके अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.

42 फीसदी छात्रों ने लिया हिस्सा

बता दें कि डीयूएसयू में तीन साल सेंट्रल पैनल के चार पदों पर चुनाव कराए गए. इसके लिए 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने 22 सितबंर के दिन वोट डाला था. वोटिंग में 42 प्रतिशत छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसमें एबीवीपी, एनएसयूआई, एसएफआई और एआईएसए समेत छात्र समूह समेत 24 छात्रनेता उम्मीदवार थे.

17,000 मत, 52 वोटिंग सेंटर, 173 EVM

गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) और एनएसयूआई ( नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही थी. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए थे. 17 हजार मतों के लिए 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ें- Varanasi Cricket Stadium: क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव की झलक, 30 हजार की क्षमता, त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र…, जानिए और क्या- क्या हैं खास

उपाध्यक्ष पद पर NSUI की जीत

तीन महत्वपूर्ण पद अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव में एबीवीपी की जीत हुई है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई का कब्जा हुआ.

अध्यक्ष

एबीवीपी 21555
एनएसयूआई 17833
नोटा 2379

उपाध्यक्ष

एनएसयूआई 19703
एबीवीपी 18763
नोटा 3449

सचिव

एबीवीपी 22562
एनएसयूआई 9742
नोटा 4544

संयुक्त सचिव

एबीवीपी 22833
एनएसयूआई 13058
नोटा 4197

Exit mobile version