Delhi Water Crisis : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार (21 जून) से अनशन पर हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू किया है। इस बीच शनिवार को आतिशी ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए और उनपर हमला करने की कोशिश की थी। आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं और अपना अनशन जारी रखेंगी।
आतिशी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। 28 लाख लोगों को दिल्ली में पानी नहीं मिल रहा है। मैं इन 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं। आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने और मुझपर हमला करने के लिए आए हैं।”
https://twitter.com/Virend_Sachdeva/status/1804466947007950955?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1804466947007950955%7Ctwgr%5E56fe4d4d0615b970e48251ee2b14c7aba34dcb58%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fdelhi-ncr%2Fatishi-on-hunger-strike-accused-bjp-of-attacking-her-delhi-water-crisis-2720994