Delhi Water Crisis : अनशन स्थल पर किया हमला, बीजेपी पर जल मंत्री अतिशी ने लगाया आरोप

जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली के लोगों का पानी रोकने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बीच उन्होंने पानी को लेकर सत्याग्रह शुरू किया है।

Delhi, Atishi, CM Kejriwal

Delhi Water Crisis : दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार (21 जून) से अनशन पर हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से दिल्ली वालों को उनके हक का पानी दिलाने की मांग को लेकर ‘पानी सत्याग्रह’ शुरू किया है। इस बीच शनिवार को आतिशी ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह स्थल पर कुछ लोग आए और उनपर हमला करने की कोशिश की थी। आतिशी ने कहा कि वह किसी से डरने वाली नहीं हैं और अपना अनशन जारी रखेंगी।

आतिशी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “दिल्ली में पानी की बहुत कमी है। 28 लाख लोगों को दिल्ली में पानी नहीं मिल रहा है। मैं इन 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हूं। आज मेरे अनशन स्थल पर कुछ लोग हल्ला करने और मुझपर हमला करने के लिए आए हैं।”

https://twitter.com/Virend_Sachdeva/status/1804466947007950955?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1804466947007950955%7Ctwgr%5E56fe4d4d0615b970e48251ee2b14c7aba34dcb58%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fdelhi-ncr%2Fatishi-on-hunger-strike-accused-bjp-of-attacking-her-delhi-water-crisis-2720994

दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट वीरेंद्र सचदेवा ने इस अवस्था पर कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली को नया मॉडल दिया है ‘अनशन मॉडल’, जल की चोरी और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अब अनशन का दिखावा किया जा रहा है। इसमें अनशन करने वाले अपने हिसाब से जीवन जीते हैं और फोटो खिचवाने के समय सत्याग्रही बन जाते हैं। AAP का पूरा सरकारी तंत्र जेल से बेल के खेल में लगा है, इन्हें दिल्ली की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।”

ये भी पढ़ें : Elvish Yadav का News1india पर Exclusive Interview, फिल्मों मे काम को लेकर किए कई बड़े खुलासे

Exit mobile version