Delhi Water Crisis : हरियाणा ने दिल्ली तक पानी पहुंचाने वाले गेट को किया बंद, अतिशी ने लगाया आरोप

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है क्योंकि यहां का पानी पर्याप्त नहीं है। पिछले तीन हफ्तों से हरियाणा ने अपने पानी की आपूर्ति कम कर दी है, जिससे दिल्ली को पानी नहीं मिल रहा है।

Atishi, Atishi hunger protest, Delhi Water Crisis, Haryana government

Delhi Water Crisis : दिल्ली (Delhi) में पानी की किल्लत को लेकर जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं और आज तीसरा दिन है उनके अनशन का। तीसरे दिन आतिशी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं क्योंकि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है। दिल्ली में अपना पानी नहीं है और सभी पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को पानी मिलने तक यह अनशन जारी रहेगा।

हरियाणा ने पानी की आपूर्ति को कम किया – अतिशी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली (Delhi) में कुल पानी की आपूर्ति 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी हरियाणा से आता है। लेकिन पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने अपनी पानी की आपूर्ति कम कर दी है। हरियाणा सरकार कहती है कि हमारे पास पानी नहीं है, लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि हथिनी कुंड बैराज में पानी है।
https://twitter.com/ANI/status/1804743926294949907
इसी के साथ आतिशी ने कहा कि जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है, उसे बंद कर दिया गया है और वहां से अब पानी नहीं आ रहा है। दिल्ली में वर्तमान में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चल रहा है, जो कि बहुत चिंताजनक है। इस गर्मी में लोगों की पानी की खपत भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार लगातार कम पानी भेज रही है और इस बारे में सरेआम झूठ बोल रही है।
यह भी पढ़ें : शो में अरमान की दो बीवियों के साथ एंट्री को देवोलीना ने बताया घिनौना
Exit mobile version