Delhi Water Crisis : भारत की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से पानी की समस्या देखने को मिल रही है। इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम के बीच लोग पानी की कमी की मार को झेल रहे हैं। दिल्ली में पानी के संकट पर जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार (19 जून) को कहा कि आज के दिन में पानी की कमी दिल्ली में 100 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) है।
दिल्ली को हरियाणा से 100 MGD पानी कम मिल रहा है, इसका मतलब है कि 28 लाख लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही, आतिशी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर स्थिति नहीं सुलझी जाती है, तो 21 जून से वे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी।