Delhi Water Crisis : लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम पड़ाव चल रहा है 2 जून की तारीख को देश में आखिरी मतदान होना है। और इसी बीच देस की राजधानी दिल्ली पानी की विकट समस्या से जूझ रही है। अब इसको मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली सरकार ने पानी की समस्या के खिलाफ अपनी कमर कस ली है इसके लिए उन्होंने पानी की बर्बादी और और अवैध जल कनैक्शनों पर नकेल कसने के देश जारी कर दिए हैं।
दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें करेंगी काम – अतिशी
दिल्ली सरकार ने पानी सप्लाई से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। उन्होंने “पानी की बर्बादी और अवैध जल कनेक्शनों पर नकेल कसने” के लिए निर्देश जारी किए हैं। जल संसाधन मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष आतिशी ने इस निर्देश में बताया कि “दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें काम करेंगी।”
ये भी पढ़ें : जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 10 की मौत, कई
इसके साथ ही अतिशी ने कहा कि, “पाइप से या ओवरफ्लो हो रहे पानी के टैंकों से कार धोने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा” और “कंस्ट्रक्शन साइट्स और कमर्शियल जगहों में अवैध पान के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।“ अतिशी के अनुसार कहा गया है कि अगर कोई भी पानी की बर्बादी करता हा पाया जाता है तो उसको 2000 रूपये का जुर्माना देना होगा।