रायपुर। 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की मतदान प्रकिया पूरी हुई. पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हुआ, राज्य में आज ही नक्सली हमला हुआ हालांकि इसके बावजूद सूबे में 70 फिसदी से अधिक लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया. वहीं यहां पर बाकी के सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है.
रिकॉर्ड 70.87 फीसदी हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज आईडी विस्फोट हुआ और यहां के माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की घटना भी हुई. लेकिन इसके बावजूद राज्य में शाम 5 बजे तक 70.87 फीसदी रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया. मिनपा के पास नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की खबर है.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
20 सीटों के लिए पूरी हुई वोटिंग
बता दें कि साल के अंत में देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम और छत्तीसगढ़ से हो गई है. चुनाव के पहले चरण में 7 नवंबर यानी मंगलवार को मिजोरम के सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ के 20 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. यहां पर दोपहर 1 बजे तक 44.55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
3 दिसबंर को होगी मतगणना
गौरतलब है कि 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में इस समय भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार है. सूबे में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है. पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को यानी आज मतदान की प्रकिया कराई जा रही हैं, वहीं दूसरे चरण के 17 नवंबर के दिन बाकी के 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया संपन्न कराए जाएंगे. वहीं चुनावी नतीजे बाकी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे.