Sambhal में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, वोटर्स पर बरसाईं लाठियां? सपा ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

did-policemen-lathicharge-voters-in-sambhal-sp-made-serious-allegations-video-went-viral

UP Lok Sabha Election 2024: आज सुबह से लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। लोग सुबह होते ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घरों से निकलकर बूथ पर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव और वोटिंग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। वहीं संभाल लोकसभा सीट (Sambhal News) से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां पुलिसकर्मियों ने मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि लाठीचार्ज की घटना असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव की है। जहां पुलिस ने वोटर्स पर दे दना दन लाठियां (Sambhal Lok Sabha Seat) बरसा दीं। जिसके बाद बूथ पर भगदड़ मच गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी की तरफ से इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

यह भी पढ़ें : अभी तिहाड़ जेल में ही रहेगा Arvind Kejriwal का बिस्तर, 9 मई को मामले में होगी अगली सुनवाई… 

सपा ने एक्स पर की चुनाव आयोग से अपील

सपा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि “संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।”

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

समाजवादी पार्टी की शिकायत के बाद आला पुलिस अधिकारी एडीजी ज़ोन और डीआईजी रेंज संभल पहुंचे। वहीं सपा प्रत्याशी के आरोपों पर एडीजी ज़ोन बरेली पीसी मीणा मतदाताओं से मारपीट की शिकायत के बाद संभल पहुंचे हैं। एडीजी ज़ोन बरेली और डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज संभल की सड़कों पर भ्रमण कर कहा मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।

Exit mobile version