Bihar Floor Test : मुख्यमंत्री के विश्वास प्रस्ताव पर एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, विपक्ष का सदन से वॉकआउट

Bihar Floor Test : एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट पर सदन में चर्चा शुरू, मुख्यमंत्री ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

पटना। विधानसभा में कार्यवाही के दौरान उप मुख्यमंत्री के अविश्वास प्रस्ताव पर अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया। इस प्रस्ताव पर वोटिंग में स्पीकर के खिलाफ पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया।

नीतीश ने जीता प्रस्ताव

129 विधायकों के समर्थन के बदौलत नीतीश सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। ज्ञात हो कि सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। जिसके बाद सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई जिसमें सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

आरजेडी का सरकार से अपील

सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा। सदन मे उन्होंने कहा कि मेरी नए सरकार से अपील है सरकार ओल्ड पेंशन योजना को जरूर लागू कराए। अपने संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पे तंज कसते हुए कहा कि कोई आए या ना आए, वक्त आएगा और तेजस्वी जरूरी आएगा।

Farmers Protest : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पंजाब सीमा पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, जिलों में धारा 144 लागू

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा

मुख्यमंत्री के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जीत कर भी हार गए है। ऐसे कई मौका आते है, जब जीत में भी हार दिखती है, आज आप जीत तो गए हैं, लेकिन आपकी निगाहें शर्म से झुकी भी हैं।

Exit mobile version