देहरादून। उत्तराखंड के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम अंतिम समय में पहुंच चुका है. निर्माणाधीन टर्नल में कार्य के दौरान यहां पर हुए हादसे में 41 मजूदर फंस गए थे. मजदूर सुरंग में पिछले 11 दिन से फंसे हैं. इनको सकुशल निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही है. अब सुरंग में ड्रिलिंग का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.
मातली में रात में गुजारेंगे सीएम धामी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पुहंच चुके हैं. यहां पर फंसे 41 मजदूरों को स्वागत के लिए धामी स्वंय वहां पर मौजूद हैं. उनके बाहर निकलते ही सीएम धामी उनका कुशलक्षेम पहुचेंगे. कहा जा रहा है कि सीएम मातली में रात को गुजारेंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेगी टीम इंडिया, 5 मैचों की होगी टी-20 सीरीज
सभी 29 NHAI की सुरक्षा ऑडिट की जाएगी
बता दें कि सुरंग हादसे के बाद से सरकार लगातार यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उत्तरकाशी में हुए इस बड़े हादसे के बाद एनएचएआई की टीम पूरे देश के सभी 29 निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करने की जिम्मेदारी उठाई है.