Dwarka Expressway: पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्धाटन, दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात होगा बेहतर

Dwarka Expressway

Dwarka Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से देश को विकास की नई सौगात दी है. पीएम मोदी ने 16 राज्यों को कुल 114 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है. एक लाख करोड़ से अधिक लागत की ये परियोजनाएं जनता को समर्पित हैं. गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का 19 किलोमीटर का हिस्सा राष्ट्र को समर्पित किया गया है.

पीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखी

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 43 किलोमीटर लंबे शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग और भिवानी-हांसी मार्ग के विस्तार की आधारशिला रखी.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से 782 परियोजनाओं की दी सौगात, करीब 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें छोटी-छोटी योजनाएं और कार्यक्रम बनाकर पांच साल तक ढिंढोरा पीटती रहीं. वहीं बीजेपी सरकार इतनी तेजी से काम कर रही है कि शिलान्यास और उद्घाटन के लिए समय कम रह गया है.

दिल्ली-हरियाणा का बेहतर होगा ट्रफिक

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला. इस परियोजना पर 9,000 करोड़ रुपये की लागत आई है. आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. यह आधुनिक एक्सप्रेसवे न केवल कारों में बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों के जीवन में भी गियर शिफ्ट लाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 को अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो चुका है. ये वो परियोजनाएं हैं जिनमें मैंने व्यक्तिगत तौर पर हिस्सा लिया है. मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.

यह भी पढ़े: टीएमसी ने 42 सीटों की लिस्ट जारी, अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टीएमसी ने यूसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया

पीएम मोदी ने कहा कि आज देशभर में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 100 से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास हो रहा है. इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए मैं सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को बधाई देता हूं. गौरतलब हो कि द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है.

Exit mobile version