AAP सांसद संजय सिंह से ED ने 10 घंटे लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

Sanjay Singh photo

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह की मुश्किल पड़ते हुए दिख रहे हैं. इनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ की गई और  इसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया है. आप सांसद पर ये कार्रवाई शराब घोटाले मामले में हुई है. अब इन पर ईडी शिकंजा कसता ही जा रहा है. राज्यसभा सांसद की गिरफ्तारी से राजनीतिक पार्टी में हलचल मच गई है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह का नाम

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशायल यानी ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है. पहले संजय सिंह से 10 घंटे लंबी पूछताछ चली फिर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. शराब नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की ईडी जांच कर रही है, इसको लेकर कुछ दिनों पर चार्जशीट दाखिल किया गया था, इसमें AAP सांसद सजंय सिंह का नाम भी था.

ईडी के हेडक्वार्टर जाएंगे संजय सिंह

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर पैरामिसिट्री फोर्स की संख्या को बढ़ा दी गई है. ईडी के अधिकारी उनको लेकर ईडी के हेडक्वार्टर लेकर जाएंगे. वहीं दूसरे तरफ गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं की संजय सिंह के आवास के बाहर जुटने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो संजय सिंह को पीछे की रास्ते से निकाला जाएगा और कल कोर्ट में पेश करके उनके कस्टडी की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज

Exit mobile version