शराब घोटाले में ईडी की झूठी कारवाई, नहीं है कोई पुख्ता सबूत : आतिशी

शराब घोटाला में ईडी की झूठी कारवाई, नहीं है कोई पुख्ता सबूत : आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रवर्तन निदेशालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी दिल्ली सरकार को चुप कराने के लिए छापे मारी कर रही है। अभी तक ईडी को इसमें एक रुपया तक नहीं मिला है। फिर भी वो छापे मारी कर हमारी आवाज को दवाने की कोशिश कर रही है।

दबाब में गवाही दर्ज कराई गई : आतिशी 

आप नेता ने कहा कि ईडी को कथित शराब घोटाले में दो साल की जांच में अभी तक कुछ भी साक्ष्य नहीं मिले। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पूरा का पूरा केस झूठ की नीव पर है, पूरा का पूरा मामला फर्जीवाड़ा है। यह केस झूठी गवाही पर बनाया गया है। गवाही दबाव में दिलवाई गई है। ईडी पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि गवाहों के बयानों को ईडी द्वारा डिलीट कर दिया गया।

supreme court justice : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को लेकर CJI ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या है, मामले में सुप्रीम कोर्ट का जांच के आदेश

देखिए उनका पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में आप के ठिकानों पर ईडी का  रेड 

उधर दिल्ली में आप के कई मंत्रियों के घर ईडी द्वारा की जा रही छापे मारी को लेकर उन्होंने ने कहा, आज मैं ईडी के घोटाले पर पर्दा उठाने वाली थी, जिससे ईडी डरी हुई थी और खुलासे को लेकर पता कर रही थी। आतिशी ने बताया कि ईडी ने आज आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के यहा आज छापेमारी की है।

Exit mobile version