Election 2024: घर में विवाद, ससुर जी परेशान, बहु को टिकट मिलने से पकोड़ी कोल खुश नहीं

Election 2024: टिकट जारी होने के बाद से ही घर में अनवरत शोर हो रहा है। परिवार ने रिंकी कोल पर टिकट वापस करने का बड़ा दबाव डाला है...।

Election 2024: सीट को लेकर सांसद पकौड़ी कोल के परिवार में संघर्ष चल रहा है। सांसद पकौड़ी कोल बहु रिंकी कोल पर टिकट वापस करने का दबाव डाल रहे हैं। पकौड़ी कोल चाहते हैं कि उनके बेटे जगप्रकाश को टिकट मिल जाए। अपना दल (S) जगप्रकाश को टिकट नहीं देता था। टिकट जारी होने के बाद से ही घर में अनवरत शोर हो रहा है। परिवार को रिंकी कोल पर टिकट देने का का भारी दबाव है।

Election 2024

आपको बता दें कि अपना दल (एस) ने पकोड़ी लाल का टिकट काटकर उनकी बहु रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। अब ससुरजी बहू से परेशान हैं। पकोड़ी ने हर संभव प्रयास किया कि उसके बेटे को ही टिकट मिले। लेकिन रिंकी को अनुप्रिया ने मैदान में उतार दिया है। घर में अशांति है।

DC vs RR:संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयलस के लिए किया बड़ा कारनामा, शेन वॉर्न का महान रिकॉर्ड तोड़ा

Election 2024 मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों पकोड़ी कोल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सवर्णों को लेकर गंदी भाषा बोलता था। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया और पकोड़ी का टिकट उनकी बहु रिंकी कोल को दे दिया। लेकिन उसने अपने छोटे बेटे को टिकट दिलवाना चाहा। टिकट कटौती की पार्टी की वजहपकोड़ी कोल की अधिक उम्र बताया है।

Exit mobile version