नई दिल्ली। (Election 2024 Updates )लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की अंतिम गिनती शुरू हो चुकी हैं। पहले चरण के लिए मतदान होने वाले मतदान के लिए अब महज 10 दिनों का समय रह गया हैं। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं उन सीटों पर प्रचार प्रसार अब अपने अंतिम समय हैं। जानिए आज दिन भर में कहां क्या हुआ। राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें क्या रही।
बंगाल में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों पर लगेगा GPS
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा की बंगाल में लोकसभा चुनाव में उपयोग में लाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। आयोग ने इसके लिय सख्त निर्देश दिए हैं।
Election 2024 Updates : बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की आकस्मिक मौत
मध्य प्रदेश के बैतूल से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्टअटैक से मौत हो गई। आज दोपहर सीने में दर्द की शिकायत के बाद भलावी के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ज्ञात होकि अशोक 2019 में भी बीएसपी के टिकट पर ही बैतूल से चुनाव लड़े थे। भलावी की मृत्यु के संबंध में जिला कमिश्नर ने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।
Election 2024 Updates : कांग्रेस नेता को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग हेमा मालिनी पर किए गए टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को आज नोटिस जारी किया। आयोग ने उन्हें 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने कहा है। इसके अलावा आयोग कांग्रेस अध्यक्ष से भी पार्टी के नेता सुरजेवाला पर एक्शन लेने कहा। चुनाव आयोग ने नेताओं को हिदायत दी कि कोई भी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी करने से बचे। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता ने हाल ही में मथुरा से भाजपा नेता और प्रत्याशी हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी।
बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है : कांग्रेस
लक्षद्वीप से कांग्रेस प्रत्याशी मुहम्मद हमदुल्ला सईद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लक्षद्वीप के लोग मौजूदा बीजेपी सरकार और मौजूदा सांसद से परेशान हो चुके हैं। इनमें सरकार द्वारा कुछ ना करने के कारण लोगों में काफी गुस्सा है।
#WATCH | Andrott: Congress candidate from Lakshadweep, Muhammed Hamdullah Sayeed says, "Today the people of Lakshadweep are fed up with the present regime & with the present MP. There's a very strong resentment against the policies and against the inaction of the MP. When it… pic.twitter.com/yL6LLxp84X
— ANI (@ANI) April 9, 2024
Election 2024 Updates : गृह मंत्री अमित शाह को असम में रोड शो
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah and Assam CM Himanta Biswa Sarma hold a roadshow in Tinsukia, Assam. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OJBHdTmTYP
— ANI (@ANI) April 9, 2024
Election 2024 Updates : चेन्नई में पीएम मोदी का रोड शो
#WATCH | People in large numbers gathered to witness the roadshow of Prime Minister Narendra Modi in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/eZmjfWUYfW
— ANI (@ANI) April 9, 2024
बेटे की तरह पीएम का स्वागत : तमिलनाडु भाजपा प्रमुख
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा- प्रधानमंत्री जब चेन्नई आए तो लोगों ने अपने बेटे की तरह पीएम का स्वागत किया। लोग बहुत उत्साहित हैं यह 19 अप्रैल होने वाली वोटिंग में भी दिखेगा।
#WATCH | After PM Narendra Modi's roadshow in Chennai, Tamil Nadu BJP chief K Annamalai says, "When Prime Minister Narendra Modi comes to Chennai, the people of Chennai welcome our PM like their own son. The people of Chennai welcomed Narendra PM Modi with open arms. Today's road… pic.twitter.com/InsUdjfbcw
— ANI (@ANI) April 9, 2024
देश और यूपी में कांग्रेस खत्म हो चुकी: अपर्णा यादव
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी की तरह अब देश में भी कांग्रेस लगभग खत्म हो गई हैं। इस बार भी बहुमत भाजपा को मिलगा।
#WATCH | Lucknow, UP: BJP leader Aparna Yadav says, "Whatever responsibility the party gives me, I will accept it. Congress party is almost finished in Uttar Pradesh and the country…BJP will come back with a huge majority in the Lok Sabha elections…" pic.twitter.com/8Q8nyOoMTN
— ANI (@ANI) April 9, 2024
पी. चिदंबरम के बेटे के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मांगी समर्थन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मदुरै में वेंकटेशन और शिवगंगा में कार्ति चिदंबरम हमारे गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए आपको उन्हें वोट देना चाहिए। ज्ञात हो पूर्व सीएम पी. चिदंबरम शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से सात बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे। उन्होंने न केवल तमिलनाडु के लिए बल्कि भारत के आर्थिक विकास में भी मदद की। कार्ति चिदंबरम पी. चिदंबरम के बेटे हैं।
अरविंद केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए : बांसुरी स्वराज
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का ने केजरीवाल पर आए कोर्ट ने फैसले पर कहा कि आज के फैसले से दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की बहुत अहम भूमिका थी। कोर्ट ने सारे तथ्य देखे। हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी गिरफ्तारी बिल्कुल भी अवैध नहीं है, मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञात हो कि बांसुरी स्वराज दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी हैं।
नाम बदलने से चीन भारत का हिस्सा नही हो जाएगा : राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अरुणाचल प्रदेश के नामसाई पहुंचे थे। वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि चीन के क्षेत्रों के नाम बदल दिए जाएं तो क्या वे इलाके भारत के जाएंगे? ज्ञात हो की पिछले दिनों चीन भारत के कुछ जगहों का नाम बदल दिया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भारत के सम्मान और स्वाभिमान को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत अब इसका जवाब देने की क्षमता रखता है
CEC राजीव कुमार को गृह मंत्रालय द्वारा Z सिक्योरिटी प्रदान की गई
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z सिक्योरिटी दी है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
केंद्र के लिए कोई छोटा बड़ा नहीं – जयंत चौधरी
#WATCH | Shamli, Uttar Pradesh: Speaking at a public rally RLD chief Jayant Chaudhary says, "…In political and social life, strategy is a must and that's the work of a politician…In the eyes of the Central government, any work is not small and we have to give birth to this… pic.twitter.com/dT6aPUUDHu
— ANI (@ANI) April 9, 2024
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना (शिंदे)-NCP को राज ठाकरे का समर्थन
महाराष्ट्र नवनिर्वाण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने आज दादर के शिवाजी पार्क में पार्टी के गुड़ी पड़वा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरानउन्होंने कहा कि मैं चोरी छुपे चुनाव नही लडूंगा। बल्कि मेरा और मेरी पार्टी का समर्थन भाजपा-शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी को मिलेगा।