नई दिल्ली। साल के अंत में देश के पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हुए. इन सभी राज्यों में मतदान की प्रकिया पूरी हो चुकी है. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इन सबके नतीजे एक साथ 3 दिसंबर के दिन सामने आएंगे. इसी बीच सभी राज्यों के एग्जिट पोल सामने आए, जिसमें राजस्थान में बीजेपी को बढ़त, तो वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, जबकि मध्य प्रदेश में टाके की टक्कर देखने को मिल रही है. इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत आते दिख रही है, जबकि मिजोरम में टक्कर देखने को मिल रहा है.
चुनावी राज्य तेलंगाना में आज हुई मतदान प्रकिया
चुनावी राज्य तेलंगाना में आज 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रकिया पूरी हो गई, चुनावी राज्य में दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत की वोटिंग हो चुकी थी. वहीं इस वोटिंग में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई. हैदराबाद से अभिनेता राजशेखर और राम चरण ने मतदान में भाग लिया. बता दें 119 सीटो के लिए 2,290 उम्मीदवार खड़े हुए है और 3.26 करोड़ लोगों ने मतदान दिया है. वहीं तेलंगाना में 35,655 मतदार क्रेंद बन है.
सबसे ज्यादा दुब्बक शहर में पड़ी वोटिंग
बता दें कि तेलंगाना में 3 बजे तक 50 फीसदी से भी ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी जिसमें सबसे ज्यादा वोट दुब्बक शहर में हुआ है यहां 70.48 फीसदी तक लोगों ने मतदान दिया है. वहीं दूसरी ओर सबसे कम मतदान याकुटपुरा शहर में हुआ है. इस शहर में 20,09 प्रतिशत ही लोगों ने मतदार में भाग लिया था. यह मतदान प्रकिया सुबह 7 बजे से शुरु हो गई थी जो अब 5 बजे खत्म हो गई है. लोगों को इस चुनाव के नतीजें का काफी बेसब्ररी से इंतजार है.
3 दिसंबर को आएंगे सभी 5 राज्यों के चुनावी नतीजे
गौरतलब है कि तेलंगाना से पहले भारत के 4 राज्यों में चुनाव हो चुके है. इससे पहले मणिपुर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रकिया पूरी हो चुकी है और आज तेलंगाना में भी यह प्रकिया पूरी हो गई है। इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ 3 दिसबंर को आएंगे। यह चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में ये नतीजे और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए है।