Apple को लेकर Elon Musk का फूटा गुस्सा, बोले बैन कर दूंगा एप्पल डिवाइज़

इलॉन मस्क ने ऐपल के प्रति अपनी नाराज़गू व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि यदि वे ओपनएआई के साथ भागीदारी की तो अपने ऑफिस में iPhone और Macbook की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी।

Apple,Elon Musk,OpenAI., ios 18, apple ios 18, apple ios 18 news, apple ios 18 latest news, apple ios 18 and elon musk

नई दिल्ली : टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप करने के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। इसको लेकर मस्क ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसके माध्यम से उन्होंने दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। आपको बता दें , मस्क ने इस मामले में कहा है कि उनकी कंपनी के कर्मचारियों के एप्पल उपकरणों को वे बैन कर देंगे।

 

 

इसके साथ ही एलन मस्क ( Elon Musk ) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऐपल डिवाइस के साथ चैटजीपीटी का उपयोग सुरक्षा से संबंधित एक मुद्दा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अगर ऐपल ओएस स्तर पर ओपनएआई को एकीकृत करता है, तो मेरी कंपनी में एप्पल डिवाइस का उपयोग पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : POK में तीन महीने पहले की गई थी हमले की साजिश, बड़े खुलासे से उठा पर्दा

वहीं. इसके बाद उन्होंने इसको लेकर एक और पोस्ट शेयर की। अपनी इस  पोस्ट में मस्क ने बताया कि मेरी कंपनी में आने वाले विजिटर्स को उनके एप्पल उपकरण दरवाजे पर छोड़कर आना होगा। इन उपकरणों की जाँच दरवाजे पर की जाएगी और फिर उन्हें बाहर एक पिंजरे में रख दिया जाएगा।

Exit mobile version