एलन मस्क ने महिला कर्मचारियों से करवाना चाहते थे ये काम, लेकिन मना करने पर उनका कंपनी से किया बाहर

Elon Musk Inter: एलन मस्क पर आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं में से दो ने खुलासा किया है कि उनके और एलन मस्क के बीच यौन संबंध थे।

Elon Musk News: एलन मस्क ने स्पेस-X में महिला कर्मचारियों से सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल नामक एक अमेरिकी अखबार ने ये रिपोर्ट प्रकाशित की है। यह रिपोर्ट बताती है कि एलन मस्क ने महिला कर्मचारियों पर अपने बच्चे पैदा करने का दबाव भी डाला। यही कारण है कि अब उनके दुःख बढ़ते जा रहे हैं।

मामले से जुड़ी महिलाएं पहुंचीं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि Elon Musk पर आरोप लगाने वाली तीन महिलाओं में से दो ने खुलासा किया है कि उनके और एलन मस्क के बीच यौन संबंध थे। एक महिला ने बताया कि मस्क ने उससे कई बार अपने बच्चे को जन्म देने की बात की थी। जानकारी के लिए, इन तीन महिलाओं में से एक स्पेस-X में इंटर्न थी। इन महिलाओं का मानना था कि उन्हें नियमित रूप से बच्चे पैदा करने को कहा जाता था, और अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें सैलरी नहीं मिलती और उनकी कार्यक्षमता कम होती थी।

Elon Musk

वकीलों ने रिपोर्ट को फर्जी बताया

एलन मस्क पर लगाए जा रहे आरोपों के बाद, मस्क के वकीलों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को फर्जी बताया है। उनका कहना था कि ये आरोप गलत हैं।

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया 4 आतंकियों का स्केच, सूचना देने पर मिलेगा लाखों का इनाम

महिलाओं को HR ने नहीं सुन लिया

जब मस्क पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाने वाली महिलाओं ने HR से शिकायत की, तो HR ने स्पेस-X की प्रेसिडेंट ग्वेने शॉटवेल को बताया. इसके बाद, शॉटवेल ने आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारियों को कंपनी से निकालने का आदेश दिया।

Exit mobile version