Elon Musk ने दी Whatsapp यूज़र्स को वॉर्निंग कहा, सभी का डेटा हो रहा है लीक

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क हाल ही में अपने एक बड़े बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं उन्होंने Whatsapp पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसको इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का सारा डेटा लीक हो रहा है।

Elon Musk, Whatsapp, User data

नई दिल्ली : ऐलन मस्क ने हाल ही में एक बड़े बयान में कहा है कि Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स का सारा डेटा लीक हो रहा है। आपको बता दें कि Elon Musk  ने यूज़र्स पर गंभईर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने सभी Whatsapp यूज़र्स को बताया कि उनके डेटा को कंपनी डेली रात को बेच रही है। उसके साथ ही नहोंने यूज़र्स को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके डेटा पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंन ये जानकारी एक्स प्लैटफॉर्म पर शेयर की।

एक बात फिर से Whatsapp को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं इसका एक मुख्य कारण यही है कि अब स पर एलन मस्क ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। इसको लेकर एक पूर्व ट्विटर कर्मचारी ने पोस्ट शेयर किया जिसमें 12 घंटे की न्यूज़ का एनालिसिस दिया गया था उन्होंने इसको लेकर बताया कि Whatsapp लोगों के डेटा को कलैक्ट करके इसे एडवरटाइज़िंग के लिए इस्तेमाल करता है। और कस्टमर्स इसको प्रोडक्ट के रूप मे इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें : जापान में चल रहे जैवलिन थ्रो मुकाबले में संदीप चौधरी ने शानदार पारी खेलकर ब्रॉन्ज जीता  

इसी पोस्ट को Elon  Musk ने अपने एकाउंट पर रिशेयर करते हुए लिखा कि Whatsapp लोगों के डेटा को इस तरह से इस्तेमाल कर रहा है जबकि लोग सोचते हैं कि ये एक दम सेफ है

एलन मस्क का पोस्ट –

Exit mobile version