Elvish Yadav : बिग बॉस विजेता का कबूलनामा, पार्टियों में सांपों के जहर की करता था सप्लाई

Elvish Yadav: Bigg Boss winner's confession, used to supply snake venom in parties

नई दिल्ली। रविवार को गिरफ्तार हुए मशहूर यूट्यूबर Elvish Yadav ने नोएडा पुलिस के साथ पूछताछ बड़ा खुलाशा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने अपने उपर लगे अपराधों को कबूल लिया है।

Elvish Yadav ने सवालों के जवाब मे हामी भरी

मीडिया में चल रही खबरों की माने तो पुलिस के साथ पूछताछ में एल्विस यादव ने अपने गुनाह कबूल लिए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में था जो इस तरह का काम करते हैं। रेव पार्टी और सांप के जहर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब मे एल्विस हामी भरी।

मामले में कब क्या हुआ ?

20 साल तक की सजा काट सकते हैं Elvish Yadav

सांपों के जहर सप्लाई और विष का कारोबार करने के मामले में  पुलिस ने Elvish Yadav पर काई धराएं लगाई है। इन धाराओं में NDPS 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं शामिल हैं। ऐसे में कोर्ट अगर एल्विस को आरोपी मानता है तो उसे 20 साल तक की सजा और उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इससे पहले एल्विस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस को चुनौती दी थी कि पुलिस साबित करे कि मैं रेव पार्टी में था। एल्विश ने यूट्यूब पर फरवरी में 13 मिनट 34 सेकेंड का वीडियो जारी कर रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने की बात कही थी।

Exit mobile version