Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता, अपने एक बयान से सिस्टम हिला देने वाले, इंटरनेट सेंसेशन और आजकल के youngster के चहेते स्टार और रोले मॉडल बन चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने आज News1india से ख़ास बात की, जहां उन्होंने अपने आने वाले फ्यूचर शोज, मूवीज, youtubes और अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में खुल कर बात की.
एल्विश यादव ने हमें अपने प्रोजेक्ट्स, उनसे प्रभावित होने वाले युवाओं को लेकर News1india पर कई खुलासे भी किए। उन्होंने हमें कुछ ऐसे राज भी बताएं जिसके बारे में आपने सुना नहीं होगा, आइए आपको बताते हैं एल्विश ने आखिर क्या कहा..
सवाल: बिग बॉस जितने के बाद आपने अपने जीवन में क्या बदलाव देखा?
एल्विश – बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद मैं घर घर में जाने जाने वाला एक स्टार बन गया, मेरी following इंटरनेट से निकलकर आम लोगों तक पहुंच गई, मुझे आम लोगों से बहुत प्यार मिला, लोगों ने मुझे बहुत प्यार सम्मान दिया, यही कारण रहा की मैं बिग बॉस जीत गया और बस गूगल पर मेरा नाम डालने से मेरे नाम की खबरे आने लगीं हैं।
सवाल: यूट्यूब के अलावा हम आपको आगे और कहां देखेंगे
एल्विश – जल्द ही मैं एक टीवी शो करने जा रहा हुं और इसके बाद आप हमें मूवी में भी देखेने वाले है, इसके बाद आगे मैं आपको एक वेब सीरीज में भी नजर आऊंगा।
सवाल: आपको रोस्टिंग किंग भी कहा जाता है, क्या ये नेचुरल है या आप स्क्रिप्टेड रोस्ट करते हैं?
एल्विश – मैं बचपन से ही ऐसा था, मुझे बचपन से ही हाजिर जवाबी पसंद थी और मैं स्क्रिप्टेड रोस्टिंग को रोस्टिंग नहीं मानता, मैं मानता हूँ कि जो हाजिर जवाबी में नेचुरल टोन होता है वो स्क्रिप्ट में कभी नहीं आ सकता, यही कारण हैं की लोगों को मेरा ये रोस्टिंग करना काफी पसंद आता है।
यह भी पढ़े: हो गया है बिगबॉस ओटीटी का आगाज़, आखिर क्यों नीरज ने एल्विश को बनाया अपना निशाना?
सवाल: अगर आप मूवी करें तो आप अपने अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करेंगे?
एल्विश – वैसे तो मैं किसी पर्टिकुलर एक्ट्रेस का नाम नहीं ले सकता मगर मुझे आलिया भट्ट बहुत पसंद हैं तो अगर मुझे कभी मौक़ा मिलेगा तो मैं उनके साथ मूवी करना पसंद करूंगा।
सवाल: आपको देख बहुत सारे नए लोग यूट्यूब पर आ रहे हैं, आप उनको क्या एडवाइस देंगे?
एल्विश – मैं ये मानता हूं कि अब युवाओं को कुछ अलग करना चाहिए मतलब किसी अलग फील्ड में ट्राय करना चाहिए और यूट्यूब पर आने बचना चाहिए क्योंकि यूट्यूब में अब बहुत ज्यादा भीड़ हो गई है अब हर दूसरा इंसान यही कर रहा है और यहां कोई ऐसी बीट नहीं है जहां क्रियेटर्स नहीं हैं।
मैं चाहूंगा की अगर आप इसमें बेस्ट कर सकते हैं तभी आएं नही तो यहां इतना ज्यादा क्राउड है की आपकी एनर्जी वेस्ट होगी तो मैं नहीं चाहूंगा की लोग आएं और अगर आ भी रहे हैं तो अपनी फील्ड में अपना बेस्ट देने की कोशिश करें।