Entertainment : कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के साथ कन्फर्म किया अपना रिश्ता, एक बर्थडे पोस्ट ने उड़ाए फैंस के होश  

फेमस टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने एकट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ये साफ कर दिया कि आखिर उनका शिवांगी जोशी के साथ क्या रिश्ता है।

Entertainment : इस वक्त टीवी की दुनिया से आई एक खबर हर तरफ चर्चा में बनी हुई है। टीवी के फेमस एक्टर कुशाल टंडन ने शिवांगी के बर्थडे के मौके पर सभी फैंस को एक बड़ा सप्राइज़ दिया है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले से ही शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को लेकर खबरें सुनने में आ रही थी, कहा जा रहा था कि दोनों ही रिलेशनशिप में हैं। लेकिन इन दोनों ने ही इसको लेकर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब कुशाल ने ये साफ कर दिया की उनका शिवांगी टंडन से क्य़ा रिश्ता है।

Kushal Tandon, Shivangi Joshi, Entertainment

कुशाल टंडन आए दिन अपने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और इस बीच वो अपने एक पोस्ट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए खुद ही ज़ाहिर कर दिया कि उनका शिवांगी के साथ क्या रिश्ता है। इस पोस्ट का कैप्शन ने दोनों के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिसमें कुशाल लिखते हैं हैपी बर्थडे माई गॉर्जियस। इसके आगे वो शिवांगी को इंडिकेट करते हुए काइंड, केयरिंग और फनी जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। और कहते हैं कि तुममें वो सारे गुण हैं जो एक लड़की के अंदर होने चाहिए।

ये भी पढ़ें : बैंक के उड़े होश: भदोही में 100 अरब रुपये किसानों के खाते में

Exit mobile version