Entertainment News : नई सीरीज़ ‘हीरामंडी’ पर संजय लीला भंसाली को विवादों की कोई परवाह नहीं बोले – “दोनों ही मुल्क एक हैं…”

Entertainment, HEERAANDI, Netflix

Entertainment News : फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी कमाल की फिल्म मेंकिग के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और आजकल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई उनकी पहली सीरीज़ को लेकर उनकी काफी चर्चा हो रही है। जिसका नाम है ‘हीरामंडी’

दरअसल, ये पाकिस्तान में पड़ने वाला क बदनाम इलाका है जिसके ऊपर इस पूरी सीरीज़ की कहानी गढ़ी गई है। आपको बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई संजय लीला भंसाली की हीरामंडी नाम की ये सीरीज़ कुल 8 एपिसोड्स की है।

ये लोग जितने अपने हैं उतने ही हमारे भी हैं– संजय लीला भंसाली

आपको बता दें कि ये सीरीज़ स्वतंत्र भारत से पहले की कहानी को बयां करती है जब भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्क के लोग के साथ रहा करते थे। फिल्म मेकर ने हीरामंडी का ज़िक्र करते हुए बताया कि पाकिस्तान और भारत के लोगों की तरफ से बराबर ही स सीरीज़ को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग वैसे भी काफी लंबे समय से इस कहानी को सुनाए जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

और अब जब इसकी कहानी एक सीरीज़ के रूप में सामने आ गई है तो इसको लोगों की तरफसे काफी सराहना भी मिल रही है। इसी के साथ आगे उन्होंने कहा कि, यह एक ऐसा टुकड़ा है जो किसी तरह हम सभी को एक साथ लाता हैजब पूरा भारत एक था, अविभाजित था ये लोग जितने अपने हैं उतने ही हमारे भी हैं…वहीं संजय लीला भंसाली ने कहा कि मुझे लगता है कि वे हम दोनों के हैं और दोनों देश इस शो के लिए बहुत प्यार दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : रायबरेली में राहुल गांधी और दिनेश प्रताप में कड़ी टक्कर, सोनिया गांधी से भी हो चुका है मुकाबला

भंसाली को विवादों की कोई परवाह नहीं

देखा जाए तो संजय लीला भंसाली का विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। और इस बार भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई उनकी नई सीरिज़ को लेकर चर्चाएं भी बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। और ऐसे में माना जा रहा है कि इसको लेकर विवाद की स्थिति भी बन सकती है।

लेकिन ऐसा लग रहा है कि संजय लीला भंसाली को विवादों की कोई चिंता ही नहीं है और उनका मानना है कि किरदारों में ऐसी चीज़ें हैं जो उनके काम के माध्यम से लोगों को क दूसरे से जोड़ती हैं। वहीं उनका ये भी कहना है कि ऐसा हर बार होता ही है कुछ लोगों को उनकी बनाई गई फिल्म पसंद आती है तो कुछ को नहीं।

Exit mobile version