Entertainment News : गोविंदा की भांजी आरती सिंह पर चढ़ा हल्दी का रंग, कपल ने साथ में खूब किया डांस

Entertainment News : गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा की बहन आरती सिंह की इसी महीने की 25 अप्रैल की तारीख को शादी का महोरत तय है। और आज है 23 अप्रैल तो बस दो दिन बाद ही आरती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दोनों के घर में शादी फंक्शन्स धूम-धाम से मनाए जा रहे हैं। और इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी सेरेमनी से जुड़े वीडियोज़ और फोटोज़ (Entertainment News) सामने आई है जो जमकर वायरल भी हो रही है।

टी.वी. की मशहूर एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी की रस्मों की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सामने  आई तस्वीरों में आरती सिंह अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ जमकर डांस करती नज़र आ रही हैं। इसी के साथ आरती के दुल्हे राजा यानी खुद दीपक भी इस खुशनुमा माहौल के बीच खुशी के साथ थिरकते हुए दिखाई दिए जिन्होंने आरती को अपनी गोद में भर लिया और जमकर डांस किया। वहीं खुशी में झूमी आरती ने सभी के सामने दीपक को किस भी कर दिया।

Arti Singh Dance With Brother Krushna Abhishek At Haldi Ceremony Sibling Goals looking gorgeous and happy too

ये भी पढ़ें : बाबा की हार का बदला लेने के लिए श्रेया चुनाव में..। सपा ने बेनी प्रसाद की पोती को यहाँ से टिकट दिया

हल्दी के गहरे रंग में रंगी आरती, सामने आई तस्वीरें

बिगबॉस सीज़न 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी और टी.वी. की फेमस एक्ट्रैस इस वक्त हर तरफ अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरती हुई नज़र आ रही हैं। इस बीच उनके हल्दी फंक्शन की फोटोज़ और वीडियोज़ ने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा रखा है। वायरल हो रहे वीडियो में आरती का पूरा परिवार इस बेहतरीन लम्हे का लुफ्त उठाता हुआ नज़र आ रहा है। इस मौके पर आरती के भाई कृष्णा ने उनके साथ मुजरा डांस भी किया वहीं अपनी भाभी कश्मीरा के साथ भी आरती ने ठुमके लगाए।

Exit mobile version