Farmers Protest : आज फिर से दिल्ली कूच करेंगे किसान, राजधानी के सीमाओं पर मजबूत पहरा

Farmers Protest : आज फिर से राजधानी कूच करेंगे किसान, दिल्ली के सीमाओं पर मजबूत पहरा,

नई दिल्ली।अपनी मांगों को लेकर राजधानी कूच कर रहें पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों ने कल अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन कर रहें किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार उनकी एक भी मांग नहीं मानती है तो वो आंदोलन नहीं रुकेंगे।

राजधानी में एक महीने के लिए धारा 144 लागू

किसानों के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हरियाणा के दिल्ली सीमा से सटे 7 जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार,फतेहाबाद, सिरसा में इंटरनेट 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा राजस्थान के 3 जिलों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इन राज्यों के 15 जिलों में धारा 144 लागू हैं। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली के सिंघु-टीकरी बॉर्डर तथा उत्तरप्रदेश से सटा गाजीपुर बॉर्डर सील हैं। इसके साथ साथ राजधानी में एक महीने के लिए धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

क्या है किसानों की मांगें

पिछला किसान आंदोलन

Exit mobile version