Noida Farmer Protest : दिल्ली में संसद घेराव करेंगे किसान, इलाके में धारा 144 लागू, राजधानी के इन रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Farmers will surround Parliament in Delhi, Section 144 imposed in the area, traffic advisory issued on these roads of the capital दिल्ली में संसद घेराव करेंगे किसान, इलाके में धारा 144 लागू, राजधानी के इन रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नोएडा। उत्तरप्रदेश के किसानों द्वारा आज दिल्ली में संसद घेराव और जंतरमंतर  पर प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। ज्ञात हो की पिछले 2 महीने से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसान आज दिल्ली कूच करने वाले है। इन किसानों में जय जवान जय किसान संगठन, और अखिल भारतीय किसान सभा के सदस्य शामिल है। ये किसान एनटीपीसी और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

अपनी मांगों को मनवाने के लिए ये किसान आज दिल्ली में पहले संसद का घेराव करेंगे, और फिर जंतरमंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए किसानों का जत्था दोपहर में करीब 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होगा। जिसके बाद ये दिल्ली के तरफ बढ़ेंगे। किसानों के प्रदर्शन को लेकर नोएडा और दिल्ली के कई रास्तों पर भारी जाम लगने का अनुमान है। जिसके लिए पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी है। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ का अनुमान है । जिससे इन जगहों पर जाम लग सकती है। प्रदर्शन को देखते हुए  पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एनडीए गठबंधन में शामिल होने के अटकलों के बीच RLD का बयान, कहा 12 सीटों पर पार्टी की तैयारी मगर सिर्फ 4 सीटों का मिल रहा ऑफर

नोएडा में धारा 144 लागू

राजधानी पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया गया कि 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है इसलिए इन रास्तों के इस्तेमाल से बचें। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नरेट की ओर से किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।

Exit mobile version