नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों का अंतिम पड़ाव चल रहा है और इसी बीच क बड़ी खबर ये आई है कि समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक पूजा पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उनके ऊपर प्रॉपर्टी डीलर ने ज़मीन कब्जाने का आरोप लगाया है । सिर्फ यही नहीं पूजा के खिलास ज़मीन कब्जाने के मामले में 9 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार का है। और इस कड़ी में पूजा पाल के भाई रमेश पाल का भी नाम लिया गया है जिनके खिलाफ IPC की धारा 447, 506 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है।
दरअसल, उमेश का आरोप है कि सपा विधायक पूजा पाल और उनके भाई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीपल गांव के मौजा शाह में उनकी ज़मीन पर ज़बरदस्ती कब्जा कर लिया है जिसके लिए एकदम अवैध तरीके से फुल प्लानिंग की गई थी। और जब इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई इस ममपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उमेश ने जब इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो आरोपियों ने उन्हें इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
2005 में पूजा के पति की हुई थी हत्या
पूजा पाल सपा के पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं। राजू की मौत 2005 में ही हत्या हो जाने से हो गई थी। पूजा पाल ने कहा कि मेरे विधायक की बेरहमी से हत्य की गई थी उनको न्याय दिलाने के लिए मैंने काफी लंबे समय तक इंतज़ार किया और फिर सीएम योगी ने सभी माफियोओं का अंत कर उन्हें इंसाफ दिलाया।